जिंदगी एक मोडपर
जिंदगी ने ऐसा लिया मोड
मैने कभी सोचा नही था
ऐसे कैसे दिन आये
मै पहिले हमेशा रोता था
जिंदगी सब खुशी से भर गयी
दु:ख को मै भूल गया
यह नही है सपना
मै जिंदगी को जीत गया
दु:खो ने मुझे बहूत रुलाया
हसना मै भूल गया था
अब दुसरे को हसाता हूॅ
हसाते हसाते मै नही थकता
जिंदगी ने कडवट बदल लिया
बस बदली नजर मैंने
दु:ख मे सुख दिखने लगा
यह तरीका सिखाया मुझे गुरूने
पैसे नही होते तो भी गम नही
मै अपनी मस्ती मे रहता हुॅ
मौन रहकर भी करता हूॅ बाते
मै खुशी हमेशा बाॅटता हूॅ
कल किसने देखा है
आज का मै सोचता हूॅ
हल पल जिंदगी
मै खुशी से गुजारता हूॅ
जिंदगी मे सब अपने लगते है
पराया तो कोई नही
भगवान को याद करता हूॅ
इसलिए दु:ख कभी आता नही
मौत का कभी डर नही
वो तो एक दिन सबकी होगी
जिंदगी खुशी से जियो
मौत हमे खुश देखकर भाग जायेगी
प्रा. दगाजी देवरे
Comments
Post a Comment